2016-02-01 15:54:00

बाढ़ पीड़ितों के लिए कलीसिया की ओर से सहायता


चेन्नाई, सोमवार, 1 फरवरी 2016 (ऊकान): काथलिक कलीसिया की समाज सेवा एजेंसी करीतास इंडिया ने तमिलनाडू में बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु सहयोग राशि स्थानांतरण करने का एक अनोखा तरीका अपनाया है।

करीतास इंडिया के निर्देशक फादर फेडरिक डी सूजा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ″सशर्त नगद हस्तांतरण योजना करीतास की ओर से तमिलनाडू के बाढ़ पीड़ित ग़रीबों के लिए आशा का एक उपहार है।″

उन्होंने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य राज्य के सुदूर गाँवों के दलित ग़रीबों की प्रतिष्ठा को बचाना है। उनका लक्ष्य एक अनुकूल माहौल उत्पन्न करना है जिससे बच्चे स्कूल में शिक्षा प्राप्त करना जारी रख सकें तथा बड़े बुजुर्ग सामान्य जीवन जी सकें।

विदित हो कि गत वर्ष बाढ़ के कारण 738 घर ध्वस्त हो गये थे जिनमें 569 घर जो अधिक दयनीय स्थिति में थी उन्हें पुनर्निर्माण के लिए चिन्हित किया गया तथा मरम्मत हेतु 15000 रूपये की घोषणा की गयी है जबकि अन्य 169 घरों के मरम्मत के लिए 5000 रूपये दिये जायेंगे।

करीतास के अनुसार बूरी तरह ध्वस्त घरों के पुनःनिर्माण हेतु प्रति घर करीब 35000 रूपये खर्च होंगे जिसके कारण सरकारी अनुदान के अलावा उन्हें और 15000 रूपये की आवश्यकता है। करीतास ने निश्चय किया है कि जिन्हें 5000 रूपये की घोषणा की गयी है उन्हें 15000 रूपये देकर घर की मरम्मत के साथ साथ घर के अन्य सामानों का जुगाड़ करने हेतु मदद करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.