2016-01-30 15:18:00

आंध्रप्रदेश में समर्पित जीवन वर्ष का समापन


विजयवाड़ा, शनिवार, 30 जनवरी 2016 (एशियान्यूज़): 24 जनवरी को आंध्रप्रदेश में समर्पित जीवन वर्ष के समापन समारोह में 12 धर्मप्रांतों से कई धर्माध्यक्षों समेत हज़ारों धर्मसमाजियों ने हिस्सा लिया।

समापन समारोह में समर्पित व्यक्ति के मूल्य पर बल देते हुए कहा गया कि वह व्यक्ति ईश्वर द्वारा चुना गया है जबकि वह लोगों के बीच में से ही आता है।

तेलुगु काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन तथा याजकों की समिति के अध्यक्ष वारंगाल के धर्माध्यक्ष उडूमाला बाला ने कहा, ″इस समारोह को समर्पित जीवन वर्ष के समापन के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए किन्तु इसकी चरम सीमा मानते हुए मनन-चिंतन, पुनः समर्पण एवं नवीनीकरण की शुरूआत के रूप में देखना चाहिए।″  

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने 29 नवम्बर 2013 को समर्पित जीवन वर्ष की घोषणा की थी जिसका उद्घाटन रोम स्थित मरिया मेजर महागिरजाघर में 29 नवम्बर 2014 को जागरण प्रार्थना के साथ किया गया था जिसका समापन 2 फरवरी को विश्व समर्पित जीवन दिवस के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस द्वारा ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान कर किया जाएगा।

विजयवाड़ा में आयोजित समारोह का वर्णन करते हुए मिशनरी ऑफ इमाकुलेट की सिस्टर बेनिग्ना मेनेजेस ने कहा, ″करीब 2000 की संख्या में धर्मसमाजी तथा लगभग एक हजार लोकधार्मियों का दल हाथ में मोमबत्ती लिए लोयोला परिसर में समर्पित जीवन वर्ष के समापन समारोह में भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.