2016-01-29 15:21:00

विश्व रोगी दिवस की घोषणा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 29 जनवरी 2016 (सेदोक), वाटिकन प्रेस सम्मेलन ने 28 जनवरी बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञाप्ति में 24वें विश्व रोगी दिवस मानने की घोषणा की।

प्रेरितिक स्वास्थ्य सेवा हेतु परमधर्मपीठ समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जिग्मंट जिमोवस्की ने अपने वक्तव्य में कहा कि नाजरेत की पवित्र भूमि जो येसु का जन्म स्थल है जहाँ से मुक्ति के प्रेरितिक कार्य की शुरूआत हुई उसी स्थल को 24वें विश्व रोगी दिवस मनाने हेतु चुना गया है।  

संत योहन के सुसमाचार काना नगर के विवाह भोज पर आधारित “अपने को मरियम और येसु की करूणा में समर्पित करते हुए, वह जो भी कहे उसे करें।” विषयवस्तु का चुनाव करते हुए लुर्द की माता के पर्व दिवस, 11 फरवरी को नजरेथ की पवित्र भूमि में विश्व रोगी दिवस मनाने की घोषणा की गई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानव विभिन्न स्थानों पर तकलीफ सह रहे हैं और कभी-कभी उन्हें असहनीय दुःख का सामना करना पड़ता है। वे दूसरे को अपनी सेवा हेतु पुकारते हैं। हम बहुधा भयभीत हो जाते हैं क्योंकि हम उन्हें चंगाई नहीं दे सकते, येसु की तरह सेवा नहीं कर सकते। हमें इस सोच पर विजय पाने की आवश्यकता है। हमें जरूरत है हम तकलीफ में पड़े लोगों के निकट रहे उनका साथ दें, क्योंकि उन्हें हमारी करूणा भरी उपस्थित की आवश्यकता है। "

काना के विवाह भोज में सेवकों के बारे में महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि येसु विवाह भोज में अंगूरी का प्रबन्ध सीधे तौर पर कर सकते थे लेकिन उन्होंने सेवा की सहायता मांगी, जो हमारी आपसी सहयोगिता की बात व्याँ करती है। दूसरो की सेवा करना ईश्वर की नजरों में कितना प्रिय और कीमती है। यह हमें येसु की तरह बनाता हैं क्योंकि येसु सेवा करने नहीं अपितु सेवा करने आये।

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि यह समारोह करूणा की विशिष्ट जयन्ती के संदर्भ में आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत पवित्र कब्र और गेतसेमानी के महागिरजाघर की भेंट की जायेगी जहाँ येसु ने हमारी मुक्ति हेतु अपने को अपने पिता को चढ़ा दिया।

फादर चेनदी ने उस दिन के कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि उसके कार्यक्रम तीन भागों में विभाजित है, पूजन विधि के क्षण, ईशशास्त्रीय प्रेरितिक अन्तदृष्टि और प्रेम के ठोस कार्य जिसके अन्तर्गत अस्पतालों और बीमारों से मुलाकात करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.