2016-01-28 15:25:00

संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्रांगण बना सर्कस केंद्र


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 जनवरी 2016 (ऊकान): बुधवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण एक खुला सर्कस स्थल में बदल गया जब साप्ताहिक आमदर्शन के दौरान, विभिन्न संगठनों से सर्कस कलाकारों ने कलाबाजी दिखायी।

सर्कस के कलाकारों की प्रस्तुत के पश्चात् उनका अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा, ″मैं सर्कस के कलाकारों का अभिवादन करता हूँ। मैं उनकी अच्छी प्रदर्शनी के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।″ उन्होंने कहा, ″आप सौंदर्य के रक्षक हैं। आप सुन्दरता की रचना करते हैं और सुन्दरता आत्मा के लिए लाभदायक है।″

संत पापा ने कहा कि सुन्दरता हमें ईश्वर के करीब लाता है किन्तु इस सुन्दर प्रदर्शनी के पीछे उन्हें घंटों अभ्यास की आवश्यक होती है।

संत पापा ने सभी कलाकारों को अपने इस महत्वपूर्ण कार्य को बनाये रखने का प्रोत्साहन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.