2016-01-28 15:35:00

अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों की सुरक्षा हेतु संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मध्यपूर्वी देशों में अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों की सुरक्षा हेतु विशेष अपील दोहराई।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में धर्मशिक्षा माला समाप्त करने के पश्चात् उन्होंने कहा, ″अपने बच्चों के दुःख एवं रूदन पर ईश्वर चुप नहीं रह सकते और न ही अन्याय तथा अत्याचार के सामने मौन धारण कर सकते बल्कि उन्हें अपनी करुणा, सुरक्षा तथा मुक्ति प्रदान करते हैं।″

उन्होंने कहा कि ईश्वर पापी के साथ धीरज रखते हैं ताकि वह मन परिवर्तन करे। वे खोये हुए भेड़ की खोज में निकलते हैं क्योंकि ईश्वर सभी लोगों को बचाना चाहते हैं तथा उन्हें सच्चाई का ज्ञान प्रदान करना चाहते हैं।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस विश्वभर के धार्मिक अल्पसंख्यकों के जबानी वकील बन गये हैं विशेषकर, मध्यपूर्व के ख्रीस्तीयों के, जो इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा घिनौने अत्याचार के शिकार हो रहे हैं।

संत पापा ने अरबी भाषी तीर्थयात्रियों पर ईश्वर की आशीष एवं दिव्य सुरक्षा की कामना करते हुए कहा, ″ईश्वर आप सभी को आशीष प्रदान करे तथा हर प्रकार की बुराई से आपकी रक्षा करे।″








All the contents on this site are copyrighted ©.