2016-01-27 12:09:00

भारतीय कलीसिया द्वारा कुछेक सरकारी स्कूलों के बेहतरीकरण का प्रयास


भोपाल, बुधवार, 27 जनवरी 2016 (ऊका समाचार): भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने कुछेक सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बेहतरीकरण के लिये काथलिक कलीसिया द्वारा सहायता की पेशकश की थी किन्तु इस विषय में उन्हें मध्यप्रदेश प्रशासन से किसी प्रकार जवाब नहीं मिला है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "एक वर्ष पूर्व मैंने स्वयं मध्यप्रदेश के मुख्यममंत्री शिवराजसिंह चौहान से बातचीत कर कुछ पिछड़े हुए ज़िलों में सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर की बेहतरी के लिये काथलिक कलीसिया की सहायता की पेशकश की थी।" उन्होंने कहा, "मुख्य मंत्री से मेरी मुलाकात के बाद हमारे स्कूल के एक प्राचार्य ने सरकार को एक पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों के अभिग्रहण का प्रस्ताव रखा था।" 

महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो के अनुसार सरकारी स्कूलों के शिक्षा निकाय में सुधार लाना नितान्त आवश्यक है।

उन्होंने कहा, "मैं गाँवों का दौरा करता हूँ तथा मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की नितान्त आवश्यकता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.