2016-01-25 15:16:00

51 वें अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्टिक कॉग्रेस की शुरूआत


फिलीपींस, सोमवार, 25 जनवरी 2016 (ऊकान): फिलीपींस के चेबू शहर में आयोजित 51 वें अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्टिक कॉग्रेस की शुरूआत 24 जनवरी को हुई जिसमें करीब 70 विभिन्न देशों के हज़ारों प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

कॉन्ग्रेस की विषय वस्तु है ″ख्रीस्त आप में हमारी महिमा की आशा″ जो कलोसियों को लिखे संत पौलुस के पत्र से लिया गया है।

यूखरिस्टिक कॉग्रेस में मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले तथा न्यूयॉक के महाधर्माध्यक्ष तिमोथी डोलन भी उपस्थित होंगे।

कॉन्ग्रेस की शुरूआत रविवार को चेबू शहर के प्लाज़ा इंडिपेंडेंसिया में ख्रीस्तयाग से हुई।

यूखरिस्टिक कॉन्ग्रेस हेतु स्थान की घोषणा, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा एक वीडियो संदेश के माध्यम से सन् 2012 में डब्लिन में चल रहे यूखरिस्टिक कॉग्रेस के समापन पर की गयी थी।

एलफिन के धर्माध्यक्ष केविन डोरान जो डब्लिन के कॉन्ग्रेस में भाग ले चुके हैं उन्होंने कहा, ″चेबू में चल रहे कॉन्ग्रेस की विषयवस्तु, ‘ख्रीस्त आप में महिमा की आशा’ हमें स्मरण दिलाता है कि हम प्रत्येक के लिए चूँकि ख्रीस्त में ही हमारी आशा है, यह न केवल हमारे लिए किन्तु दूसरों के लिए भी है।″

उन्होंने कॉन्ग्रेस की सफलता की आशा करते हुए इसके लिए ईश्वर पर भरोसा रखने की सलाह दी।

ज्ञात हो कि फिलीपींस के चेबू शहर में अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्टिक कॉन्ग्रेस 24 से 31 जनवरी तक चलेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.