2016-01-23 15:33:00

डोमिनिका के राष्ट्रपति से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): डोमिनिका राष्ट्रमंडल के राष्ट्रपति चार्स अंजेलो सावारिन ने शुक्रवार 22 जनवरी को संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की जिन्होंने बाद में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघेर से भी मुलाकात की।

विदित हो कि डोमिनिका एक कैरेबियन द्वीप राष्ट्र है जिसकी आबादी 72,000 है।

वाटिकन प्रेस के वक्तव्य में कहा गया कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही।

मुलाकात में दोनों पक्षों ने वाटिकन एवं डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर गौर किया। उन्होंने राज्य एवं काथलिक कलीसिया के बीच फलप्रद एवं सहयोगितापूर्ण समझौतों के अवसरों को रेखांकित किया तथा कहा कि कलीसिया मानव व्यक्ति की गरिमा को प्रोत्साहन देने और साथ ही साथ, युवाओं की शिक्षा एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

उन्होंने स्थानीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चाएँ कीं, जिसमें मुख्य हैं पर्यावरण की रक्षा, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे एवं प्राकृतिक आपदा। उन्होंने चिंता व्यक्ति की कि आपदा ने द्वीप पर अत्यधिक नुकसान पहुँचाया और आबादी को हताहत किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.