2016-01-23 15:45:00

करुणा के नये रास्ते की खोज करें, संत पापा


चेबू सिटी, शनिवार, 23 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के पुनर्गठन तथा सम्मेलन के विभिन्न समितियों के चुनाव हेतु धर्माध्यक्षों की आम सभा के उद्घाटन के अवसर पर, फिलीपींस के लिए संत पापा के प्रतिनिधि एवं प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष जुसेप्पे पिन्टो ने चेबू महागिरजाघर में 22 जनवरी को ख्रीस्तीयाग का अनुष्ठान किया।

उन्होंने धर्माध्यक्षों को संत पापा के संदेश को सुनाते हुए कहा, ″फिलीपींस के धर्माध्यक्षों को संत पापा फ्राँसिस ने कहा है कि वे सभी लोगों के लिए ईश्वर की करुणा के आश्चर्य की घोषणा करने हेतु नये रास्तों की खोज करें।″ 

संदेश में संत पापा ने इस बात पर जोर दिया है कि कलीसिया को ईश्वर के स्थायी प्रेम का प्रचार सभी लोगों के बीच करने की आवश्यकता है। संत पापा का मानना है कि ऐसा करने के द्वारा हम अपने जीवन में पिता के कार्यों के अधिक प्रभावपूर्ण चिन्ह बनेंगे।

संत पापा द्वारा प्रेषित पत्र को प्रेरितिक राजदूत ने 112 धर्माध्यक्षों की सभा के आरम्भ में पढ़कर सुनाया जो चेबू शहर में शुक्रवार को शुरू हुई।

सम्मेलन में कुल 98 धर्माध्यक्ष भाग ले रहे हैं जिसका समापन रविवार को होगा।

ज्ञात हो कि फिलीपींस काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में 37 सेवानिवृत धर्माध्यक्षों समेत कुल 131 सदस्य हैं।

विदित हो कि फिलीपींस काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आम सभा, निर्णय करने वाली सबसे बड़ी सभा है जो साल में दो बार मिलती करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.