2016-01-22 15:51:00

समर्पित जीवन वर्ष का समापन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 22 जनवरी 2016 (सेदोक) समर्पित जीवन और प्रेरितिक कार्य हेतु के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति ने समर्पित जीवन वर्ष के समापन की घोषणा की है जो 28 जनवरी से 2 फरवरी तक रोम में होगा जिसमें दुनिया भर से करीब चार हजार समर्पित लोग सहभागी होंगे।

इन तीन दिनों में “समर्पित जीवन मिलन, विभिन्न रूपों में एक आधारशिला” विषय पर अनेक कार्यक्रमों की एक रूप रेखा तैयारी की गई हैं जिसमें आपसी मिलन, जागरण प्रार्थनाएँ, समुदायों में विचार मंथन आदि हैं जिसे हर रूप की गहराई तक पहुँचते हुए इसके भविष्य को देखा जा सकें।

सम्मेलन के उद्देश्य हैं समर्पित जीवन को और अच्छी तरह समझना जिसे कि इसे और अच्छी तरह जीया जा सके, करूणा के जयन्ती वर्ष में पिता की करूणा का साक्ष्य दूसरों के लिए बनाना और अपने समर्पण को प्रगाढ़ बनाना है।

समापन कार्यक्रम की शुरुआत 28 जनवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में, महाधर्माध्यक्ष जोस रोडरीगेवेस द्वारा होगा जिसमें समर्पित जीवन और प्रेरितिक कार्य हेतु के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति कार्डिनल जोअओ ब्राज दे आभीज सम्मिलित होंगे। 29 जनवरी को सभी प्रतिभागी पौल षष्टम सभागार में जमा होगें जबकि 30 और 31 जनवरी को रोम के पाँच विभिन्न स्थानों पर समर्पित जीवन के विभिन्न प्रतिनिधि समर्पित जीवन की गहराई और बुलाहट की विशेषता पर गहन विचार मंथन करेंगे। 1 जनवरी  को प्रतिभागी पौल षष्टम के सभागार में संत पापा के साथ मुलाकात करेंगे।

सम्मेलन का समापन 2 जनवरी को प्रातः जयन्ती यात्रा और बीसवीं विश्व समर्पित दिवस के अवसर पर संत पापा द्वारा मिस्सा बलिदान के अर्पण से किया जायेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.