2016-01-21 15:40:00

ख्रीस्तीयों ने चारसद्दा विश्वविद्यालय में आक्रमण की निंदा की


पाकिस्तान, बृहस्पतिवार, 21 जनवरी 2016 (ऊकान): कलीसिया के धर्मगुरूओं ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित बाचा खान महाविद्यालय में घिनौने आक्रमण की कड़ी निंदा की है।

 20 जनवरी को बाचा खान विश्वविद्यालय में हुए आक्रमण में 30 विद्यार्थियों की मौत हो गयी। मीडिया की रिपोर्ट अनुसार तालिबान आतंकी दल ने घटना की जिम्मेदारी ली है।

राष्ट्रीय न्याय तथा शांति सम्मेलन के संचालक फा. एम्मानुएल यूसुफ ने आक्रमण को घिनौना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, ″पाकिस्तान की काथलिक कलीसिया हिंसक आक्रमण के शिकार लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती है तथा प्रार्थना करती है कि देश में शांति स्थापित हो सके।″ 

उन्होंने कहा कि सेना आतंकवादियों के खिलाफ वजीरिस्तान तथा देश के अन्य हिस्सों में बड़ी काररवाई करने में जुटी है। हमें आशा है कि आतंकवादियों पर सही काररवाई की जाएगी तथा देश में शांति स्थापित की जा सकेगी।

पेशावर के धर्माध्यक्ष हमफ्री पीटर ने भी चारसद्दा में आक्रमण की निंदा की। उन्होंने उका समाचार से कहा, ″हम आक्रमण में मारे गये विद्यार्थियों के परिवार वालों तथा विभाग के सदस्यों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं।″

प्रवक्ता मुशताक घानी ने कहा कि विश्वविद्यालय में चार आतंकी घुस आये तथा उन्होंने लड़कों के छात्रावास पर आक्रमण किया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यलाय में कुल 54 सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं किन्तु कोहरे और ठंड के मौसम का फायदा उठाते हुए आतंकवादी अंदर प्रवेश करने में कामयाब रहे। हालांकि, सुरक्षा बलों ने समय पर कार्रवाई में कई लोगों की जानें बचाई।








All the contents on this site are copyrighted ©.