2016-01-19 12:17:00

मोनाको के राजकुमार आल्बेर्ट द्वितीय ने की सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 जनवरी 2016 (सेदोक): मोनाको के राजकुमार आल्बेर्ट द्वितीय ने अपनी धर्मपत्नी राजकुमारी शारलीन के साथ सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की। 

सन्त पापा से मुलाकात के उपरान्त राजकुमार आल्बेर्ट द्वितीय ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार से भी बातचीत की।

परमधर्मपीठ द्वारा जारी वकतव्य में इन मुलाकातों को सौहार्द्रपूर्ण बताया गया जिनमें मोनाको एवं परमधर्मपीठ के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों को रेखांकित किया गया तथा काथलिक कलीसिया द्वारा मोनाको को दिये ऐतिहासिक योगदान को याद किया गया।

मुलाकातों के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा, मानवतावादी एवं लोकोपकारी सहायता तथा लोगों के अखण्ड विकास पर सामान्य़ अभिरुचि दर्शाई गई। अन्ततः, दोनों पक्षों ने शांति एवं सुरक्षा सहित अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों पर ध्यान दिया जिनमें आप्रवासियों का स्वागत, भूमध्यसागरीय देशों की स्थिति तथा मध्यपूर्व में अनवरत जारी संघर्ष प्रमुख रहे।

मुलाकात के अवसर पर मोनाको के राजकुमार आल्बेर्ट द्वितीय ने सन्त पापा फ्राँसिस को फल, सब्ज़ियाँ एवं पनीर आदि से भरी एक खाद्य टोकरी तथा पर्यावरण की सुरक्षा पर सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र "लाओदातो सी" का मोनाको संस्करण उपहार स्वरूप अर्पित किया।

सन्त पापा फ्राँसिस ने राजकुमार आल्बेर्ट द्वितीय को परमधर्मपीठीय पदक एवं अपने विश्व पत्र "एवान्जेलियुम गाओदी" की एक प्रति प्रदान की।








All the contents on this site are copyrighted ©.