2016-01-18 16:44:00

बच्चों के लिए संत पापा की नयी किताब


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 जनवरी 2016, (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस की बच्चों के लिए एक नई किताब लव विफोर द वर्ल्ड फरवरी के महीने में प्रकाशित होगी।

लोयोला प्रेस द्वारा इतालवी भाषा में मुख्यतः “ला आमोरे प्रीमा देल मोन्दो” शीर्षक से प्रकाशित होने वाली संत पापा की इस पुस्तक में विश्व के बच्चों  द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब संकलित हैं।

“दुनिया की सृष्टि के पहले ईश्वर ने क्य़ा किया?”  “प्यार।” “क्यों मेरे माता-पिता कभी-कभी लड़ते हैं ?” “क्योंकि वे मानव हैं ।”

ये सारे सवाल जिन्हें 26 देश के, 6-13 वर्ष के बच्चों ने संत पापा ने समक्ष रखा, जिसमें अलबनिया, चीन, नाईजीरिया और फिलीपिन्स के बच्चे शामिल हैं।

“ला चीभीलीता कथोलिका ” के संचालक फादर आन्तोनियो स्पादारो ने पिछले महीने संत मर्था के निवास में कई बार संत पापा से मुलाकात की और उन्हें बच्चों के पत्रों का स्वाभाविक जवाब देने हेतु अवसर प्रदान किया। संत पापा ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये सभी कठिन सवाल हैं।”

ज्ञात हो कि बहुत सारे बच्चों ने संत पापा को अपने चित्राकंन और सवाल लिखकर भेजा था जिनमें 31 बच्चों के सवालों को प्रकाशन हेतु चुना गया। अपनी नयी पुस्तक “ईश्वर का नाम करुणा” के विमोचन उपरान्त संत पापा की दूसरी किताब “दुनिया के समाने प्यार”  शीर्षक की यह किताब इटली में 25 फरवरी को प्रकाशित की जायेगी जबकि 01 मार्च को इसका प्रकाशन दुनिया के दूसरे जगहों पर होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.