2016-01-16 15:46:00

संत पापा ने विकलांग एवं वृद्धाश्रम का दौरा किया


रोम, शनिवार, 16 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): करुणा के जयन्ती वर्ष में दया के कार्यों का अभ्यास करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को रोम के बाहर एक विकलांग एवं एक वृद्धाश्रम का दौरा कर लोगों को खुशी और आश्चर्य से भर दिया।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में जारी बयान में कहा गया है कि ब्रूनो बूवोत्सी नामक वृद्धाश्रम जहां 33 लोग रहते हैं जब संत पापा ने प्रत्येक से मुलाकात की तो उनके आश्चर्य एवं खुशी का ठिकाना न था। संत पापा के साथ नये सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेल्ला भी उपस्थित थे।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने कई अवसरों पर कहा है कि कलीसिया एवं समाज में वयोवृद्धों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

वृद्धाश्रम से घर लौटने के दौरान संत पापा ने ‘कासा एरीदे’ नामक एक विकलांग केंद्र का भी दौरा किया जहाँ 6 लोग रहते हैं जिनकी देखभाल उनके परिवार के सदस्य एवं मेडिकल की ओर से की जाती है।

ज्ञात हो कि संत पापा की यह मुलाकात उनके उस निश्चय का हिस्सा है जिसके तहत करुणा के इस जयन्ती वर्ष में प्रत्येक माह के एक शुक्रवार को विभिन्न समुदायों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.