2016-01-16 16:09:00

जकार्ता हमले से चिंतित एशियाई धार्मिक नेता


अंतरराष्ट्रीय, शनिवार, 16 जनवरी 2016 (ऊकान): एशिया के काथलिक धर्मगुरूओं ने जकार्ता में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए सभी धार्मिक एवं सामाजिक समुदायों से आग्रह किया है कि वे आतंकवाद दूर करने हेतु मिलकर ठोस प्रयास करें। 

इंडोनेशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय, शांति एवं विस्थापितों के लिए प्रेरिताई विभाग के मुख्य सचिव फा. पौलुस ख्रीस्तीयन सिसवानतोको ने उका समाचार से कहा, ″हमारे लोगों की सुरक्षा हेतु हमें हाथ से हाथ मिलाकर कार्य करना है विशेषकर, हमारे युवाओं को उन विचारधाराओं से बचाना है जो समाज को हानि पहुँचाते हैं।″  

14 जनवरी को जकार्ता में हुए सिलसिलेवर बम धमाकों में 7 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि करीब 20 लोग घायल हो गये थे। इंडोनेशिया के राज्य-संचालित विश्वविद्यालय के रक्षा और खुफिया विश्लेषक रिदवान हबीब ने आक्रमण को इंडोनेशिया में आई एस आई एस की उपस्थिति का चिन्ह कहा।








All the contents on this site are copyrighted ©.