2016-01-15 15:54:00

दृढ़ विश्वास, साहस तथा आगे बढ़ने की तमन्ना हृदय को खोल देती है


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में, शुक्रवार 15 जनवरी को, संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया जहाँ प्रवचन में उन्होंने विश्वासियों से ख्रीस्त पर अपने विश्वास की जाँच करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ″येसु ख्रीस्त में मेरा विश्वास कैसा है?″ संत पापा ने विश्वासियों को परामर्श दिया कि अगर वे येसु को अच्छी तरह पहचाना चाहते हैं तो अपना हृदय बंद न रखें बल्कि क्षमाशीलता एवं दीनता के रास्ते पर चलें क्योंकि विश्वास को कोई खरीद नहीं सकता, यह एक कृपा है जो हमारे हृदय को बदल देता है।

उन्होंने संत मारकुस रचित सुसमाचार पाठ पर चिंतन किया जहाँ भीड़ के कारण एक अर्धांगी को येसु के पास लाने हेतु लोग घर की छत खोलकर उसे प्रवेश कराते हैं। संत पापा ने कहा कि लोगों ने येसु के नजदीक आने के लिए हर संभव प्रयास किया तथा अंत में घर की छत खोलने का जोखिम उठाया ताकि रोगी को अंदर ला सकें। उन लोगों में गहरा विश्वास था। दृढ़ विश्वास, साहस तथा आगे बढ़ने की तमन्ना हमारे हृदय को विश्वास के लिए खोल देती है किन्तु यदि हम अपना हृदय बंद कर लेते हैं तो हम येसु को नहीं पहचान पायेंगे। संत पापा ने कहा कि येसु के समय में भी कुछ लोग ऐसे थे जिनका हृदय बंद था, उन्होंने येसु को एक चंगाई दाता तो मान लिया किन्तु पापों की क्षमा करने वाले के रूप में उन्हें स्वीकार नहीं कर पाया।

संत पापा ने कहा कि हम बहुधा सोचते हैं कि ईश्वर केवल हमारे रोगों से हमें चंगाई प्रदान करते हैं किन्तु ऐसा नहीं है वे सबसे पहले हमें पापों से मुक्त करते हैं। वे पिता द्वारा भेजे गये थे ताकि हमें हमारी मुक्ति के लिए जीवन प्रदान करें। जो न केवल फरीसियों किन्तु हमारे लिए भी समझना कठिन है। येसु क्षमा प्रदान करने, जीवन देने तथा मानवता का पुनः निर्माण करने हेतु मनुष्यों से ऊपर अपनी शक्ति प्रदर्शित करते हैं जिसे उनके शिष्य भी नहीं समझ पाये।

संत पापा ने चिंतन करने की सलाह देते हुए कहा, ″येसु ख्रीस्त में मेरा विश्वास कैसा है? क्या मैं विश्वास करता हूँ कि येसु ईश्वर हैं, ईश्वर के पुत्र हैं?″   

ईश्वर की महिमा कर पाने के द्वारा हमारे विश्वास की परख होती है। उन्होंने प्रार्थना की कि हम येसु पर विश्वास में बढ़ने की कृपा प्राप्त करें, जो क्षमा करते, अनुग्रह का वर्ष तथा वह विश्वास प्रदान करते हैं जो हमें ईश्वर की स्तुति हेतु प्रेरित करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.