2016-01-11 16:50:00

संत पापा की नयी किताब “द नेम ऑफ गॉड इज मर्सी”


 वाटिकन सिटी, सोमवार, 11 जनवरी 2016 (सेदोक), संत पापा फ्रासिस की नई पुस्तक “द नेम ऑफ गाड इज मर्सी” 12 जनवरी मंगलवार को विश्व की 86 विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित की जायेगी।

वाटिकन प्रेस प्रवक्ता अन्देया तोरनेली ने बतलाया कि संत पापा की यह नयी पुस्तक विभिन्न साक्षात्कारों की एक श्रृखला हैं जिसमें वे ईश्वर की करुणामय अलौकिक सौदर्य की चर्चा करते हैं।

अपनी लम्बी साक्षात्कारों के इस पुस्तिका में संत पापा कहते हैं, “संत पापा एक व्यक्ति हैं जिसे ईश्वरीय करूणा की जरूरत है। संत पेत्रुस के समान उन्हें ईश्वरीय दया की आवश्यकता है।” इस पुस्तिका में संत पापा कारागार में बंद कैदियों हेतु अपने प्रेम की चर्चा करते हुए संत पेत्रुस के बारे कहते हैं उन्होंने येसु से विश्वासघात किया फिर भी येसु उन्हें चुनते हैं ।

संत पापा कहते हैं कि कलीसिया पापों से धृणा करती लेकिन पापियों के प्रति दया का भाव रखती हैं। अपने मनोभावो को व्यक्त करते हुए वे कहते हैं कलीसिया घायलों के पास जाती है जिन्हें दया, क्षमा और प्रेम की जरुरत है।

भ्रष्टचार में संलिप्त लोगों के बारे में संत पापा लिखते हैं कि उनमें नम्रता खत्म हो जाती है। वे अपने जीवन में ईश्वर की सहायता का अनुभव नहीं करते, वे दोहरी जिन्दगी जीते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.