2016-01-11 17:12:00

मुम्बई महाधर्मप्रान्त के पुरोहित पर बाल दुराचार का आरोप


मुम्बई, सोमवार जनवरी, 2016 (ऊका न्युज) मुम्बई महाधर्मप्रान्त के काथलीक पुरोहित लौरेन्स जोन्सन को यौवन शोषण के अरोप में गिरफ्तार किया गया है।

शिवाजी नगर पुलिस ने गोवान्दी शहर के 51 वर्षीय काथलीक पुरोहित जोन्सन को धारा 377 के मुताबिक 13 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण के अरोप में 27 नवम्बर को न्यायिक हिरासत में लिया है। धर्माप्रान्त के प्रवक्ता निजेल बारेत ने कहा, “यह गम्भीर आरोप है और हमने इसे बहुत गम्भीरता से लिय़ा है।” मुम्बई धर्माप्रान्त ने तीन व्यक्तियों की एक समिति का गठन किया है जो इस यौवन अत्याचार की छानबीन करेंगे। काथलीक समिति बहुत बरीकी से न्यायिक और काथलीक कार्यवाही की जाँच करेगी क्योंकि यह पहला अवसर है जब भारतीय काथलीक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के द्वारा याजकवर्ग द्वारा बाल यौवन शोषण सुरक्षा नियम पारित करने के बाद ऐसे आरोप प्रकाश में आया है।

गठित तीन लोगों की समिति इस गहन मुद्दे पर विस्तृत जाँच पड़ताल करते हुए अपना रिपोर्ट कार्डिनल को सुपूर्द करेगी। इसके बाद रिपोर्ट को रोम भेजा जायेगा और आरोप में संलिप्ता की सत्यता प्रमाणित होने पर एक और छानबीन की प्रतिक्रिया पूरी की जायेगी। जाँच पाड़ताल रिपोर्ट के मुताबिक अरोपी को निलंबित या कलीसियाई पुरोहितिक कार्यों से निष्कसित किया जायेगा।

बारेत ने कहा, “कार्डिनल ने आरोप की गहनता को देखते हुए पुरोहित की गिरफ्तारी से पहले ही गठित समिति को जाँच की अनुमित प्रदान कर दी थी। कलीसिया आरोपित पुरोहित को कलीसिया के कामों से दखल करेगी जबकि वह न्यायिक कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं करेगी।” ज्ञात हो कि पुरोहित जोन्सन धर्माप्रान्त में 15 वर्षो से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
मुम्बई काथलीक सभा के सभापति ने कहा, “काथलीक कलीसिया के सार्वभौमिक धर्मगुरू संत पापा यौवन शोषण के प्रति पूर्ण असहनशील हैं। अतः महाधर्मप्रान्त को इसका निपटारा सख्ती से करना है जो दूसरों के लिए एक मिसाल बन सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.