2016-01-09 16:38:00

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा पर जमा चंदा विस्थापितों के लिए


रोम, शनिवार, 9 जनवरी 2016 (सीएनए): मेक्सिको में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा के दौरान जमा होने वाला चंदा, मेक्सिको में विस्थापितों के लिए देश के सबसे बड़े शरणार्थी आवास के निर्माण हेतु खर्च किया जाएगा।

धर्माध्यक्ष फिलीपे अरिजमेंदी एस्क्वीवेल ने 30 दिसम्बर को जेनित समाचार एजेंसी को दिये साक्षात्कार में कहा, ″करुणा की आसाधारण जयन्ती वर्ष पर हमने यह निर्णय लिया है कि शरणार्थियों के स्वागत हेतु दो नये केंद्रों का निर्माण किया जाए। एक मज़ापा की तराई तथा दूसरा सालदो दी अगुवा में।

उन्होंने कहा कि मैंने संत पापा को बतलाया दिया है कि जो चंदा धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की सहमति से प्रेरितिक यात्रा के लिए जमा की जायेगी उसे दो शरणार्थी स्थलों का निर्माण किया जाएगा।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस 12 से 18 फरवरी तक मेक्सिको की यात्रा करेंगे। उस दौरान वे अपराध ग्रस्त शहर मोरेलिया तथा मेक्सिको की सीमा स्थित क्यूदाद जरेज़ का भी दौरा करेंगे। संत पापा की मेक्सिको में प्रेरितिक यात्रा का महत्वपूर्ण स्थान होगा ग्वादालूपे की माता मरियम का तीर्थ स्थान।








All the contents on this site are copyrighted ©.