2016-01-04 12:20:00

इम्फाल और मणिपुर में भूकम्प ने मचाई तबाही


नई दिल्ली, सोमवार, 04 जनवरी 2016 (एशियान्यूज़ई): भारत, म्यानमार, बांग्लादेश और भूटान में सोमवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इन झटकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा घायल हैं तो वहीं इम्फाल में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं।

एएनआई के अनुसार भूकम्प का केन्द्र मणिपुर का तामेन्गलोन्ग ज़िला था जिसकी तीव्रता 6.7 दर्ज़ की गई। मणिपुर के अलावा भूकंप के झटके भारत के असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी महसूस किए गए। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबाम तुकी से बात करके स्थिति का जायजा लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमफाल में भूकम्प के झटके महसूस करने के बाद सम्पूर्ण शहर में दहशत मच गई, लोग सड़कों पर उतर आए और खुले स्थानों में एकत्र होने लगे। इसके अलावा, बिजली की आपूर्ति ठप्प पड़ गई है तथा मकानों एवं इमारतों को भारी क्षति पहुँची है।

एशियान्यूज़ के अनुसार, भारत तथा पड़ोसी देश बांग्लादेश में विश्वव्यापी उदारता संगठन "कारितास" बांग्लादेशी एवं भारतीय शाखाएँ भूकम्प पीड़ितों की सहायता के लिये सक्रिय हो गई हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.