2016-01-04 12:06:00

अमरीका एवं कनाडा में सन्त पापा ने की सिरो-मलंकार धर्मप्रान्त की रचना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 जनवरी 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, सोमवार को, अमरीका एवं कनाडा में सेन्ट मेरी क्वीन ऑफ पीस सिरो-मलंकार धर्मप्रान्त की रचना कर, मान्यवर थॉमस मार यूसेबियुस नायकमपरमपिल को इस नवीन धर्मप्रान्त का प्रथम धर्माध्यक्ष मनोनीत कर दिया।  

मान्यवर थॉमस मार यूसेबियुस नायकमपरमपिल अब तक अमरीका में निवास करनेवाले सिरो मलंकार काथलिकों के लारेस एवं एसारका प्रेरितिक धर्मक्षेत्र के नामधारी धर्माध्यक्ष तथा कनाडा एवं यूरोप में निवास करनेवाले सिरो मलंकार काथलिकों के प्रेरितिक प्रशासक थे। 

सेन्ट मेरी क्वीन ऑफ पीस सिरो-मलंकार धर्मप्रान्त में अमरीका के इलिनियोस, टेक्सास, मिचिगन, फ्लोरिडा, न्यू यॉर्क तथा वाशिंगटन के कोलोम्बिया में निवास करनेवाले लगभग 11,500 सिरो मलंकार काथलिक विश्वासी हैं। 19 पल्लियाँ एवं मिशन केन्द्र तथा इतने ही पुरोहित इनकी प्रेरितिक सेवा में संलग्न हैं।   

नवनियुक्त धर्माध्यक्ष थॉमस मार यूसेबियुस नायकमपरमपिल का जन्म तिरुवनन्तपुरम महाधर्मप्रान्त में 06 जून सन् 1961 ई. को हुआ था तथा 29 दिसम्बर 1986 ई. को आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे।

पुणे स्थित ज्ञानदीप परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय से दर्शन एवं ईश-शास्त्र की पढ़ाई के उपरान्त आपने रोम के ओरियन्टल परमधर्मपीठीय विश्वविद्याल से दर्शन शास्त्र में शोध कार्य सम्पन्न कर डॉक्टरेड की उपाधि हासिल की थी।

धर्माध्यक्ष नायकमपरमपिल अपनी मातृ भाषा मलयालम के अतिरिक्त, अँग्रेज़ी, जर्मन, इताली और हिन्दी भाषाएँ बोलते हैं। साथ ही सिरियाई, ग्रीक और फ्रेंच का भी उन्हें ज्ञान हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.