2015-12-22 11:39:00

यात्री बस हमले में केनिया के मुसलमान बने ईसाइयों का कवच


केनिया, मंगलवार, 22 दिसम्बर 2015 (बीबीसी): केनिया में इस्लामी चरमपंथियों के हमले का शिकार बनी एक बस पर सवार मुसलमान यात्री अपने साथी ख्रीस्तीय यात्रियों का कवच बने। 

सोमालिया की सीमा से संलग्न उत्तरी पूर्वी गाँव एल वाक में हुए इस हमले में कम से कम दो व्यक्ति मारे गये हैं। सोमालिया के चरमपंथी दल अल शबाब ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है। यह चरमपंथी दल प्रायः केनिया के उत्तर पूर्व क्षेत्रों में हमला करता रहा है। 

चश्मदीद गवाहों का हवाला देकर एक स्थानीय अधिकारी ने केनियाई मीडिया को बताया कि मुसलमान यात्रियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर अलग-अलग समूहों में बँटने से इऩकार कर दिया तथा चरमपंथियों से कहा कि या तो वे सबको एक साथ मार दें या फिर सबको एक साथ छोड़ दें। '

सोमवार को हमले के वक्त यात्री बस राजधानी नायरोबी से मान्डेरा नगर तक जा रही थी।

ग़ौरतलब है कि अप्रैल में गारिसा यूनिवर्सिटी कॉलेज पर हुए हमले में भी चरमपंथियों ने मुसलमान छात्रों को जाने दिया था और ईसाइयों को अलग करके गोली मार दी थी। इस हमले में 148 व्यक्ति मारे गये थे। फिर, विगत वर्ष भी, मन्डेरा के निकट ही चरमपंथियों ने एक बस के ईसाई यात्रियों को अलग कर 28 की हत्या कर दी थी।

केनियाई समाचार पत्र "डेली नेशन" से मंडेरा के राज्यपाल अली रोबा ने कहा, "स्थानीय लोगों ने देशभक्ति एवं परस्पर मैत्री की भावना का प्रदर्शन कर चरमपंथियों के हमले को रोक दिया।" उन्होंने बताया कि लोगों की एकजुटता को देखकर चरमपंथी भाग खड़े हुए।

इस्लामी चरमपंथियों के हमलों को रोकने के लिये अक्टूबर 2011 में केनियाई सैन्य बलों ने सोमालिया में प्रवेश किया था तब से अल-शबाब इस्लामी चरमपंथी दल केनिया के नगरों एवं गाँवों पर हमला करता रहा है।  केनिया के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सोमालियाई मूल के लोगों का वर्चस्व है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.