2015-12-22 11:31:00

परिवारों की देखभाल पर ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 22 दिसम्बर 2015 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में सोमवार को वाटिकन में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारों ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना। 

साक्षात्कार के अवसर पर सन्त पापा ने कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके प्रति क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की।

इस अवसर पर दिये अपने सन्देश में सन्त पापा ने परिवार की देख-रेख पर अत्यधिक बल दिया। उन्होंने कहा, "मैं आपको प्रोत्साहन देता हूँ कि आप अपने विवाह एवं बच्चों की उचित देखभाल करें। विवाह एक पौधे की तरह है, वह एक सजीव पौधा है जिसे प्रतिदिन सींचा जाना आवश्यक है। विवाह कोई बन्द अलमारी नहीं है जिसे आप कमरे में बन्द कर रख दें और केवल कभी –कभी उसकी धूल झाड़ा करें।"

उन्होंने कहा, "विवाह एक जीवन्त वास्तविकता है इसलिये दम्पत्तियों के जीवन को परिवार के किसी भी चरण में व्यर्थ न समझा जाये। हम याद रखें कि बच्चों के लिये सबसे अनमोल उपहार भौतिक वस्तुएँ नहीं हैं बल्कि माता पिता का प्यार है। माता-पिता अपने बच्चों से प्यार करें और आपस में एक दूसरे से प्यार करें यही बच्चों के लिये अनमोल और महान उपहार होगा।"

इस अवसर पर सन्त पापा ने परिवार के बुजुर्गों का भी स्मरण किया तथा परिवार के स्वास्थ्य एवं बच्चों की परवरिश में उनकी भूमिका को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "नाना-नानी और दादा-दादी परिवार के लिये एक महत्वपूर्ण घटक हैं, वे स्मृति के, अनुभव के तथा प्रज्ञा के धनी हैं, उन्हें आप कदापि अकेला न छोड़ें अपितु उनसे अपने परिवारों को समृद्ध बनायें।"

करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष के सन्दर्भ में सन्त पापा ने वाटिकन के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों से वाटिकन में हुई कुछेक अप्रिय घटनाओं के लिये क्षमा की याचना की तथा कठिनाइयों के बावजूद अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान रहने के लिये उन्हें धन्यवाद दिया। सबकों ख्रीस्तजयन्ती की मंगलकामनाएं अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूँ कि आप सब दया और करुणा के अनुभव का आनन्द प्राप्त करें। आप सबको क्रिसमस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.