2015-12-21 15:10:00

कार्डिनल पारोलिन ने जीसु बांबिनी अस्पताल का दौर किया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 21 दिसम्बर 2015 (सेदोक) वाटिकन राज्य सचिव पियेत्रो पारोलिन ने शनिवार को रोम के जीसु बाबिनी अस्पलात की भेंट की।

कार्डिनल के अस्पताल दौर का मुख्य उद्देश्य संत पापा और अपनी ओर से अस्पताल के बीमार बच्चों की सेवा कर रहे अस्पताल के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा करना और ख्रीस्त जयन्ती की पारम्परिक शुभकामनाएँ अर्पित करना था। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में सेवारत सभी लोगों को यह याद दिलाया कि उनका प्रेरितिक कार्य बीमार बच्चों को सुकोमल प्रेम का एहसास दिलाना है।

उन्होंने कहा, “मैं यहां इस उद्देश्य से आया कि करूणा के कार्य प्रदर्शित कर सकूँ। करूणा के कार्य सबसे पहले उनके लिए लाभप्रद होते, जो उन्हें करते हैं। येसु ने हम से प्रतिज्ञा की है जो प्रेमपूर्ण कार्य सबसे निम्न लोगों के लिए करते उन्हें ईश्वरीय प्रेम का उपहार मिलेगा और ये बच्चे हमारे लिए विशेष हैं क्योंकि उन्हें हमारे प्रेम की जरुरत है।”

कार्डिनल पारोलिन ने कार्यकरताओं के समर्पित कार्य हेतु उनका धन्यवाद अदा करते हुए कहा, “आप सब को बहुत-बहुत धन्यवाद, धन्यवाद आप के प्रेम भरे कामों के लिए जो आप को अलग पहचान प्रदान करती है।”   

संत पापा के अनुगृहित शब्दों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप पर ख्रीस्त के प्रतिनिधि की नजरें हमेशा बनी हैं वे आप की चिन्ता करते और आप की सुधि लेते हैं। यहाँ बहुत से लोग हैं जो इस अस्पताल की चिन्ता करते हैं। संत पापा को उन लोगों पर विश्वास है क्योंकि उनके काम बुद्धिमता, विवेक और गहरी छानबीन द्वारा सम्पादित होते हैं जिससे की बीमारियों की जाटिलता का सर्वोतम उपचार किया जा सके।

बच्चों और उनके परिजनों से मिलने के बाद कार्डिनल के अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों के द्वारा बनाई गई विश्वास के पवित्र द्वार का दर्शन किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.