2015-12-18 16:37:00

रोम के परिवार रहित केन्द्र में संत पापा का पवित्र द्वार खोलना


वाटिसन सिटी, शुक्रवार, 18 दिसम्बर 2015, (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस रोम के मुख्य रेलवे स्टेशन टर्मिनी के निकट कलीसिया द्वारा बेघर लोगों के ठहरने हेतु संस्था, में शुक्रवार 18 दिसम्बर को पवित्र द्वार खोलेंगे।

परियोजना के निरिक्षण हेतु गई लैदिया ओकाने ने बलताया कि संस्था में बेघर लोगों के लिए सोने और खाने की सुन्दर व्यवस्था आशा की किरण के समान है। परिवार विहीन लोगों के लिए रोम के टर्मिनी स्टेशन के समीप खुला पच्चीकारी लोगो येसु को भले गरेडिये के रूप में रेखांकित करता है। संत पापा रोम कारितास के संस्थापक डॉन लुईजी डी लीएग्रो और संत पापा जोन पौल द्वितीय के नाम से नामांक्रित्र संस्था में 18 दिसम्बर को पवित्र द्वार खोलेंगे जहाँ बेघर लोगों हेतु कमरें और भोजनालय की सुविधा है। नवनिर्मित संस्था को लेकर कारितास के वर्तमान संचालक विशप एनरीको फेरोची ने डॉन लुईजी के वचनों के उद्धित करते हुए कहा, “शहर जहां कोई एक व्यक्ति कम कठिनाइयों का समाना करता, वह उत्तम शहर है।”  

ये वाक्य भोजनालय की दीवार पर अंकित है जहां करीब 600 परिवारविहीन लोग प्रति भोजन कर सकेंगे। शयनकक्ष में करीब 200 लोगों के लिए सोने की व्यवस्था है। उन्होंने बतलाया कि संत पापा के इस परियोजना को पूरा होने में दो वर्ष लग गये। यह वह केन्द है जो लोगों को आशा और सहायता दोनों प्रदान करेगा क्योंकि यह ऐसा स्थल है जहाँ अधिक से अधिक लोगों को सेवा की जरुरत है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.