2015-12-17 15:53:00

संत पापा को विश्वासियों ने 79 वें जन्म दिवस की दी बधाईयाँ


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 17 दिसम्बर 2015 (एशियान्यूज़): संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में करीब 20 हजार विश्वासियों ने विभिन्न भाषाओं में संत पापा फ्राँसिस को उनके 79 वें जन्म दिवस की बधाईयाँ दी।

विदित हो कि 17 दिसम्बर को कलीसिया के परमाध्यक्ष संत पापा फ्राँसिस का जन्म दिवस है।

″करुणा और क्षमाशीलता सुन्दर शब्द मात्र बनकर न रह जाए किन्तु प्रत्येक दिन के जीवन में महसूस किया जाए क्योंकि हम ईश्वर से क्षमा की याचना किस तरह कर सकते हैं यदि हम दूसरों को क्षमा नहीं दे सकते। प्रेम तथा क्षमाशीलता दृश्यमान एवं ठोस चिन्ह हैं जो हमारे हृदय को परिवर्तित करते और हम में ईश्वरीय जीवन प्रकट होता है।″ उक्त बात संत पापा फ्राँसिस ने 16 दिसम्बर को आम दर्शन समारोह के अवसर पर विश्वासियों को सम्बोधित कर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में कही।

उन्होंने कहा कि हमारा हृदय द्वार हमेशा सभी के लिए खुला होना चाहिए उनके लिए भी जो हमें परेशान करते हैं।

संत पापा ने कहा कि करुणा और क्षमाशीलता को शब्द मात्र बन कर नहीं रह जाना चाहिए किन्तु प्रत्येक दिन के जीवन में महसूस किया जाना चाहिए। हमें प्रेम करना तथा क्षमा देना है जैसा कि ईश्वर हमारे साथ करते हैं। यह हमारे जीवन का हिस्सा है जिसका कोई अपवाद नहीं हैं अतः यह हमें बना रूके पितातुल्य ईश्वरीय उपस्थिति की निश्चितता के साथ हमें आगे जाने का प्रोत्साहन देता है।

संत पापा ने सभी विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया कि वे प्रेम एवं क्षमा के इन्हीं चिन्हों द्वारा शुरूआत करते हुए जयन्ती का अनुभव करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.