2015-12-16 15:25:00

ताशकन्द में जयन्ती वर्ष का उद्घाटन, बच्चों ने पवित्र द्वार खोला


ताशकन्द, बुधवार, 16 दिसम्बर 2016 (एशियान्यूज़): बच्चों ने ताशकन्द स्थित सेक्रेड हार्ट ऑफ जीजस महागिरजाघर का पवित्र द्वार खोला क्योंकि वे हृदय से पवित्र हैं।″ यह बात उज़्बेकिस्तान के धर्माध्यक्ष जेरज़ी माकुलेस्वीज़ ने एशियान्यूज़ से कही।

उज़्बेकिस्तान में करुणा की जयन्ती के उद्घाटन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रवचन में विश्वासियों को दयालु बनने तथा पड़ोसियों के साथ मेल-मिलाप करने हेतु प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि वे न केवल दिव्य करुणा का अनुभव करें किन्तु ईश्वर की करुणा से प्रेरित होकर अपने जीवन द्वारा उसका साक्ष्य दें।

एशियान्यूज़ के अनुसार 13 दिसम्बर को करीब 300 विश्वासियों के साथ समारोही ख्रीस्तयाग में बच्चों ने पवित्र द्वार खोलकर करुणा के जयन्ती वर्ष का उद्घाटन किया गया।

मोन्सिन्योर जेरज़ी माकुलेस्वीज़ ने कहा, ″हमारे देश में करुणा के जयन्ती वर्ष के उद्घाटन हेतु बच्चों ने पवित्र द्वार खोला। उन्होंने दरवाज़े के हैंडल को रस्सी से बांधकर खोला तथा सभी विश्वासियों को पवित्र द्वार से प्रवेश करने में मदद की। मैंने बाईबिल का जुलूस करते हुए अंदर प्रवेश किया तथा समारोह को आगे बढ़ाया।″

धर्माध्यक्ष ने कहा कि इस जयन्ती को वे उज़्बेकिस्तान के सुदूर क्षेत्रों तक ले जाना चाहते हैं क्योंकि इस विशाल देश में सभी ख्रीस्तीय हज़ारों किलो मीटर चलकर ताशकन्द नहीं पहुँच सकते यही कारण है कि वे पवित्र वर्ष को लेकर उनके पास आना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में देश के विभिन्न पल्लियों में जयन्ती समारोह तीन या चार दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा जिससे कि विश्वासी मेल-मिलाप संस्कार तथा ख्रीस्तीयाग में भाग लेकर कृपा प्राप्त कर सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.