2015-12-15 10:08:00

सन्त पापा फ्राँसिस मिले श्री लंका के राष्ट्रपति से


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 15 दिसम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार को वाटिकन में श्री लंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात की। सन्त पापा से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति सिरुसेना ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गालागार से भी औपचारिक मुलाकातें की।

वाटिकन द्वारा जारी एक वकतव्य में सन्त पापा फ्राँसिस तथा राष्ट्रपति सिरिसेना की मुलाकात को सौहार्द्रपूर्ण बताया गया जिसके दौरान इस वर्ष जनवरी माह में सन्त पापा फ्राँसिस की श्री लंका प्रेरितिक यात्रा का विशेष ज़िक्र किया गया। वकतव्य के अनुसार मुलाकात के दौरान श्री लंका के हाल के इतिहास पर ग़ौर किया गया। साथ ही देश में जारी शांति एवं पुनर्मिलन प्रक्रिया पर ध्यान केन्द्रित किया गया तथा राष्ट्र में स्थायी सामाजिक मैत्री के निर्माण की आशा व्यक्त की गई।

इसके अतिरिक्त, मुलाकात के दौरान श्री लंका में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण योजनाओं में काथलिक कलीसिया के योगदान को याद किया गया तथा विभिन्न धर्मों के बीच अन्तरधार्मिक सम्वाद द्वारा मैत्री और समझदारी को प्रोत्साहन देने पर बल दिया गया।

वाटिकन के वकतव्य में कहा गया कि पर्यावरण की रक्षा तथा पेरिस में सम्पन्न शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्याओं पर भी विचारों का आदान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच उपहारों का भी आदान-प्रदान हुआ जिसके दौरान राष्ट्रपति सिरिसेना ने सन्त पापा फ्राँसिस को चाँदी का एक कलश अर्पित किया जबकि सन्त पापा ने श्री लंका के नेता को जैतून की दो डालियों से लिप्त "शांति वृक्ष" का एक काठ चित्र अर्पित किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.