2015-12-15 10:00:00

तमिल नाड के बाढ़ पीड़ितों की सहायता को पहुँचा कारितास


नई दिल्ली, मंगलवार, 15 दिसम्बर 2015 (ऊका समाचार): तमिल नाडु में दशकों के बाद आई बदत्तर बाढ़ के शिकार बने लोगों की मदद हेतु विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के उदारता संगठन "कारितास" ने राहत कार्यों के पहले चरण में 24,000 लोगों को राहत सहायता उपलब्ध कराई है।

सामान्य तौर पर, समर्थनकारी सेवाओं के तहत, बाढ़ पीड़ितों को सूखे भोजन के पैकेट्स तथा वस्त्र आदि वितरित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त, तमिल नाडु के कुड्डालोर, काँचीपुरम, चेन्न्ई, थिरूवाल्लुर तथा विलूपुरम ज़िलों में लगाये गये स्वास्थ्य शिविरों में 13 दिसम्बर तक कारितास की भारतीय शाखा ने चालीस लाख रुपये के अनुपात में हाईजीन किट एवं पका हुआ भोजन वितरित किया है।

14 दिसम्बर को राहत सहायता का दूसरा चरण शुरु हुआ जिसके तहत "कारितास इन्डिया", क्रिसमस महापर्व से पूर्व, लगभग 25,000 बाढ़ पीड़ितों के लिये 60 लाख रुपये के अनुपात में राहत सामग्री वितरित करने की योजना रखता है।

कारितास इन्डिया के कार्यकारी निर्देशक फादर फेडरिक डिसूज़ा ने ऊका समाचार से कहा, "हम शहरों के परिसरों से राहत कार्यक्रम शुरु कर रहे हैं जहाँ बहुत से निर्धनतम लोग निवास करते हैं। उदाहरणार्थ, थिरूवाल्लुर ज़िले के कामराजपुरा गाँव में लगभग 120 परिवार निपट निर्धनता में जीवन यापन करने को बाध्य हैं तथा बाढ़ के कारण उनकी स्थिति और अधिक दयनीय हो गई है।"

उन्होंने बताया कि कारितास की 40 सदस्य वाली मैडिकल टीम ने आठ स्वास्थ्य कैम्पों में अब तक 520 रोगियों का उपचार किया है। इसी प्रकार की पहलें तमिल नाड के अन्य बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में भी शुरु की जा रही हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.