2015-12-15 10:19:00

याजकीय कठोरता हृदयों को बन्द कर देती है, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 15 दिसम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि याजकीय कठोरता दिलों को बन्द कर देती है।

सोमवार को वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि दो पथ हैं, एक पथ जो ईश्वर की दया में आशा जगाता है तथा सब कुछ को माफ कर देता है जबकि दूसरा पथ है "याजकीय कठोरता" का जो हृदयों को बन्द कर देता है।  

बाईबिल धर्मग्रन्थ के गणना ग्रन्थ में निहित बालाम नबी का सन्दर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि बालाम की भी ग़लतियाँ थीं और पाप भी क्योंकि हम सब पापी हैं किन्तु प्रभु ईश्वर की दया पर भरोसा कर वह आशा से भर उठता है। सन्त पापा ने कहा, "बालाम अपने मार्ग में प्रभु के दूत से मुलाकात करता है जो उसके हृदय परिवर्तन का कारण बनता है। वह रंग नहीं बदलता अपितु अपनी ग़लतियों को सत्य में सुधारता तथा प्राप्त दर्शन के विषय में लोगों को बताता है। उजाड़ प्रदेश में निवास करने के बावजूद वह फलदायकता, सौन्दर्य एवं विजय का दीदार करता है। वह अपने हृदय को खोलकर रख देता और दूर दूर तक उसे सिर्फ सत्य ही सत्य नज़र आता है इसलिये कि भलाई सदैव सत्य का दर्शन कराती तथा सत्य, आशा को जगाता है।"  

सन्त पापा ने कहा, "आशा एक ख्रीस्तीय सदगुण है, यह प्रभु ईश्वर द्वारा हमें दिया गया अनमोल वरदान है जो हमें अपनी कठिनाइयों एवं समस्याओं के परे देखने में समर्थ बनाता है। यह हमें ईश्वर के सौन्दर्य का दर्शन कराता है। सन्त पापा ने कहा कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को आशा के सदगुण का विकास करना चाहिये तथा इसे अपने जीवन में सदैव जगाये रखना चाहिये क्योंकि आशा ही मनुष्यों को बीमारी के समय और सभी प्रकार के संकटों के समय सम्बल प्रदान करती तथा आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है। आशा हमें प्रकाश की ओर, स्वतंत्रता की ओर ले जाती है।  

सन्त पापा ने कहा, "दूसरा पथ है "याजकीय कठोरता" का। सुसमाचार के जिस प्रधान याजक ने प्रभु से प्रश्न किया था कि वे किस अधिकार से लोगों को चंगा कर रहे थे उसका कोई क्षितिज नहीं है। वह ऐसा व्यक्ति था जो अपने आप में बन्द था, ऐसा व्यक्ति जो केवल अपने गणित में विश्वास करता था।" उन्होंने कहा कि प्रधान याजक की कठोरता उन्हीं याजकों के सदृश है जो संकीण हृदय वाले हैं, जो उदारता से बहुत दूर हैं, जिनके पास अन्यों के लिये कोई जगह नहीं है।   








All the contents on this site are copyrighted ©.