2015-12-14 15:49:00

आक्रमण में एक ख्रीस्तीय परिवार के तीन सदस्य गम्भीर रूप से घायल


ढ़ाका, सोमवार, 14 दिसम्बर 2015 (ऊका न्यूज) ढ़ाका में हथियारबंद तीन लोगों ने एक ख्रीस्तीय परिवार पर हमला कर तीन लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।

ढ़ाका के मोहाकली जिले में 10 दिसम्बर को पिस्तौल और चाकू से तीन अक्रमाणकारियों ने 47 वर्षीय राजन लौरेन्स डीक्रुज, उसके भाई राजेश अलेक्सजेडर डीक्रुज 37 और उनकी 43 वर्षीय बहन बिपाशा डीक्रुज को गोली और चाकू मार कर गम्भीर रूप से घालय कर दिया। दोनों भाइयों को ढ़ाका के एक मेडिकल में दाखिला कराया गया है जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बतलाई गयी।

पुलिस कमीशनर बीपलोब कुमार सरकार ने पूरी घटना को चोरी का प्रयास करार दिया है जबकि परिवार के सदस्यों और कलीसिया के अगुवों ने इसे ख्रीस्तीयों पर हो रहे धार्मिक आक्रमण की घटना बतलाया है।

राजेश की पत्नी जेस्सी डीकोस्टा ने कहा, “यदि हमला चोरी के उद्देश्य से होता तो वे मूल्यवान वस्तुओं को उठा ले जाते लेकिन हमलावरों की मनसा हमें जान से मारने की थी।”  उन्होंने कहा, “हमारी दुश्मनी किसी से नहीं लेकिन हमें नहीं पता की वे हमें क्यों मारना चाहते हैं।” 

न्याय और शांति सम्मेलन ढ़ाका धर्मप्रान्त के अध्यक्ष पवित्र क्रुस के पल्ली के पुरोहित अल्बर्ट थोमस रोजारियो ने भी इस बात को स्वीकारा की हमला के पीछे चोरी का कोई उद्देश्य नहीं दिखता है। उन्होंने कहा, “उनकी मनसा ख्रीस्तीयों को मारने और भय उत्पन्न करने का है।

ज्ञात हो कि उग्र दलों के लोगों ने पिछले सप्ताह एक दर्जन काथलीक पुरोहितों, प्रोटेस्टन्ट पस्टरों और ख्रीस्तीय समुदाय के कामों में सहयोग कर रहे लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.