2015-12-12 16:01:00

मीनदनाओ में आदिवासियों के समर्थन हेतु नेटवर्क जारी


कागायेन दे ओरो सिटी, शनिवार, 12 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): फिलीपींस में मीनदनाओ के ‘लुमद’ आदिवासी लोगों के समर्थन हेतु एक नेटवर्क की शुरूआत की गयी।

विदित हो कि विगत दिनों में मीनदनाओ में स्थानीय समुदायों पर सिलसिलेवार हिंसक आक्रमण हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र में देश के प्रतिनिधि और मानवीय समन्वयक ओला एल्मग्रेन ने अपील की है कि लुमद लोगों की हत्या एवं शोषण बंद किया जाए तथा इसके लिए जवाबदेह लोगों पर न्यायिक काररवाई की जाए। उन्होंने सरकार एवं फिलीपींस की कम्यूनिस्ट पार्टी के बीच वार्ता तथा सभी स्थानीय सशस्त्र समूहों के निरस्त्रीकरण की मांग भी की है।

ऊका समाचार के अनुसार 10 दिसम्बर को चालू किया गया यह नेटवर्क, आदिवासियों के अधिकारों के हनन के खिलाफ कड़ी नजर रखेगी तथा ठोस कदम उठायेगी।

मिशनरी सिस्टर्स ऑफ मेरी की सिस्टर मरिया फातिमा ने कहा, ″दल का उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों के हनन की सूचना पाते ही उसका त्वरित जवाब देना है।″

उन्होंने कहा कि मैं इस बात से खुश हूँ कि लुमद में आक्रमण के बावजूद, लोगों को यकीन है कि हम जो संघर्ष कर रहे हैं वह अधिकार के लिए है।

ज्ञात हो कि सुरीकाओ देल सुर प्रांत के अर्धसैनिक समूहों के आक्रमण के भय से करीब 4,000 आदिवासी अब भी अस्थायी आश्रयों में पनाह लिये हुए हैं।

धर्मबहन ने कहा कि लुमद का मित्र यह नेटवर्क आदिवासी समुदाय की सुरक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.