2015-12-11 15:57:00

ईश्वर अपने प्यार में दयालु और निष्टावान है, संत पापा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार,11 दिसम्बर 2015, (सेदोक) संत पापा ने  बृहस्पतिवार को वाटिकन के प्रार्थनालय संत मार्था में मिस्सा बलिदान के दौरान अपने प्रवचन में ईश्वरीय प्रेम पर चिंतन करते हुए विश्वसियों की हौसलाआफजाई की और उन्हें ईश्वरीय दयामय अंलिगन को स्वीकारने का आहृवान किया।

संत पापा ने नबी इसायस के ग्रंथ से लिये गये पाठों पर मनन करते हुए कहा कि ईश्वर अपने लोगों को अपने प्यार के कारण चुनते हैं। उन्होंने कहा कि वे उन्हें चुने हैं इसलिए नहीं की वे सम्मानित और शक्तिशाली हैं वरन् इसलिए की वे सबसे निचले और दबे हुए हैं।

उन्होंने ईश्वर के प्यार को माता और पिता के प्यार से तुलना करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों से उसी तरह बात करते हैं जैसे कि वे डरवाना स्वपन देख कर जगे हो। जिस तरह हमारे माता पिता हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि तुम मत डरो, मैं हूँ न, उसी प्रकार ईश्वर हम से कहते हैं तुम अपने पापों के कारण मत डरो, मैं तुम को प्यार करता हूँ, मैं यहां तुम्हें क्षमा करने के लिए हूँ। संत पापा ने कहा, यही ईश्वर की दया है।

 संत पापा ने संत मत्ती के सुसमाचार के हवाला देते हुए ईश्वर के प्रेम का प्रमाण दिया, थके मंदे और बोझ से दबे हुए लोगों तुम सब के सब मेरे पास आओ मैं तम्हें विश्राम दुँगा।

उन्होंने कहा, हम सभी हताश और उतेजित हो जाते हैं जब चीजें हमारी योजना के मुताबिक नहीं चलती। हम चिल्लाने लगते और हम अधीर हो जाते हैं। लेकिन वे हम से कहते हैं, धीरज रखो, तुम ने गलती की है पर तुम मत डरो, मत घबराओ, मैं तुम्हारे पापों को क्षमा कर दूँगा।

संत पापा ने उपस्थिति सभी का अहृवान करते हुए प्रवचन के अन्त में कहा कि हम ईश्वर से विनय करें कि वे हमारे विश्वास और दया को अपने में मजबूत बनाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.