2015-12-05 16:10:00

संत पापा ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 4 दिसम्बर को फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिन्यो अक्वीनो तृतीया से मुलाकात की।

सन्त पापा फ्राँसिस से औपचारिक मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन विदेश उप-सचिव महाधर्माध्यक्ष अंतोनी कमिल्लेरी से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय से जारी एक वकतव्य में इस मुलाकात को सौहार्द्रपूर्ण बताया गया। कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस के साथ फिलीपींस के राष्ट्रपति की मुलाकात के अवसर पर फिलीपींस के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया गया, साथ ही साथ देश में काथलिक कलीसिया के योगदान की याद की गयी।

वाटिकन के वक्तव्य में यह भी बताया गया कि बातचीत के दौरान देश के दक्षिणी भाग में स्थित मिनदानाओ में शांति प्रक्रिया की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। आशा व्यक्त की गयी कि पार्टियों के समर्पण द्वारा प्रांत में सामान्य एवं शांति की स्थिति स्थापित हो पायेगी।

अंततः प्रान्तीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया जिनमें पेरिस में चल रहे जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन तथा सी ओ पी 21 प्रमुख रहे।








All the contents on this site are copyrighted ©.