2015-12-05 16:07:00

करुणा की जयन्ती पर प्रेस ब्रीफिंग


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 दिसम्बर 2015 (वीआर अंग्रेजी): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 4 दिसम्बर के प्रेस सम्मेलन में आगामी करुणा की असाधारण जयन्ती वर्ष की प्रमुख घटनाओं एवं पहल की विस्तृत जानकारी प्रकाशित की।

 प्रेस सम्मेलन में नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेल्ला तथा उप-सचिव महाधर्माध्यक्ष जोसे ओक्तावियो रूईज उपस्थित थे।

प्रेस ब्रीफिंग में बतलाया गया कि वियादेला कॉन्चिलात्सियोने 7 स्थित तीर्थयात्रा जानकारी केंद्र जो 1 दिसम्बर से खुल चुका है जयन्ती वर्ष की प्रमुख घटनाओं की सूची उपलब्ध कराती है। उन में प्रमुख घटनाएँ हैं, पवित्र द्वारा तक जाने हेतु नामांकन, विभिन्न समारोहों में भाग लेने हेतु मुफ्त टिकट की सुविधा आदि। कार्यालय सुबह 7.30 से शाम 6.30 तक सप्ताह में सात दिन खुले होंगे।

तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवा रोम के चारों महागिरजाघरों में उपलब्ध है (संत पेत्रुस महागिरजाघर, संत जॉन लातेरन, संत मरियम महागिरजाघर, एवं संत पौल महागिरजाघर) जहाँ प्राथमिक उपचार, ब्लाड प्रेसर नापने का यंत्र तथा मालटा ऑर्डर की ओर से नार्सिंग एवं मेडिकल तथा आपातकाल के लिए संतो स्पीरीतो अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी जिसका उद्घाटन अगले सप्ताह होगा।

बहरे और अंधे लोगों के लिए संचार के अन्य माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा एवं मेल-मिलाप संस्कार हेतु संत पेत्रुस एवं अन्य सभी महागिरजाघरों में खास स्थान तैयार किया जाएगा।

संत पेत्रुस महागिरजाघर में पवित्र द्वार के उद्घाटन का समारोह 8 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे होगा।

नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष ने पत्रकारों को यह भी बतलाया कि रविवार 13 दिसम्बर को करुणा की जयन्ती वर्ष के इतिहास में विश्व भर के सभी महागिरजाघरों के पवित्र द्वार खोल दिये जायेंगे तथा समारोह में भाग लेने वाले विश्वासियों पर स्थानीय धर्माध्यक्ष संत पापा की आशीष प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह जयन्ती प्रत्येक व्यक्ति के लिए करुणा का अनुभव, विशेषकर, ईश्वर के प्रेम का एहसास करने का अवसर होगा। पिता ईश्वर सभी का स्वागत करते हैं तथा किसी को अस्वीकार नहीं करते हैं। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि यह सभी कलीसियाओं के लिए इस बात को स्मरण करने के लिए एक महत्वपूर्ण समय है कि उसके मूल में दुनिया में करुणा का प्रचार करना है तथा सभी विश्वासियों को ईश्वर की कोमलता का माध्यम बनना है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.