2015-12-04 14:41:00

करूणा की जयन्ती वर्ष उद्घाटन का आँखों देखा हाल की तैयारी


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 04 दिसम्बर 2015, (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस, संत पेत्रुस के महागिरजाघर में 8 दिसम्बर को मिस्सा बलिदान के साथ करूणा की जयन्ती वर्ष का शुभांरम्भ करेंगे और पवित्र द्वार को खोलेंगे जिसका आँखों देखा हाल अति सपष्ट रूप से दुनिया के लोगों के समाने प्रस्तुत करने हेतु वाटिकन टेलीविजन ने सभी तैयारी कर ली है। 

सीटीवी ने बतलाया की करूणा की जयन्ती वर्ष के उद्घाटन कार्यक्रमों को फिल्माने और दुनिया के लिए आँखों देखा हाल प्रस्तुत करने हेतु पहली बार आल्ट्रा एच डी और 4के का उपयोग किया जायेगा। धर्माध्यक्ष दारीयो ए. विगानों, वाटिकन संचार माध्यमों के अध्यक्ष ने बतलाया कि 4के तकनीकी सोनी एच डी सी 4300 के आठ विडियो रिकॉर्डिंग कैमरों, एक 4के पी डब्ल्यू एस 4400 सर्वर और 4के एम वी एस 7000एक्स स्वीचर का उपयोग करेगा जिससे कार्यक्रम के उन्नत फूटेज प्रस्तुत किया जा सकें। उन्होंने कहा की इन तकनीकी उपयोग से हम उत्तम किस्म के प्रसारण और विडियो कवारेज दे पायेंगे जिससे लोगों को ऐसा प्रतीत होगा की वे समारोह स्थल पर उपस्थित हो कार्यक्रमों का अनन्द उठा रहे हों।

धर्माध्यक्ष भीगानो ने कहा, “सीटीभी का प्रेरितिक कार्य संत पापा और वाटिकन के सभी कार्यक्रमों को फिल्माना और दुनिया में उसे प्रसारण करने हेतु उपल्ब्ध करना है। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा “गुणवत्ता पर ध्यान देना तथा अति विकसित एवं परिष्कृत तकनीकियों की जानकारी हासिल करना आवश्यक है।”








All the contents on this site are copyrighted ©.