2015-12-02 11:16:00

आप्रवासियों के लिये क्रिसमस वृक्ष की बत्तियों को प्रज्वलित करेंगे सन्त पापा


असीसी, बुधवार, 2 दिसम्बर 2015 (सेदोक): इटली के असीसी नगर स्थित सन्त फ्राँसिस असीसी महागिरजाघर के प्राँगण में, 06 दिसम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस, आप्रवासियों के लिये लामपेदूसा की एक नाव पर निर्मित येसु मसीह के जन्म को दर्शाने वाले गऊशाले एवं क्रिसमस वृक्ष पर लगी बत्तियों को प्रज्वलित करेंगे।

वाटिकन ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर यह सूचना दी कि लामपेदूसा समुद्री तट पर नावों के जलमग्न होने से मारे गये आप्रवासियों की याद में असीसी में गऊशाला एवं क्रिसमस वृक्ष लगाया जा रहा है जिनका उदघाटन सन्त पापा फ्राँसिस रविवार छः दिसम्बर को पहला दीप प्रज्वलित कर करेंगे।

यह भी सूचना दी गई रविवार को ही सन्ध्या साढ़े पाँच बजे असीसी के महागिरजाघर में आप्रवासियों के लिये परमधर्मपीठीय आवास के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष गेओर्ग गेन्सवाईन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

दीप प्रज्वलन समारोह से पूर्व असीसी स्थित फ्राँसिसकन धर्मसमाजी आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है जिसके दौरान हिंसक एवं भेदभावपूर्ण भाषा के बहिष्कार हेतु आरम्भ  "नो हेट स्पीच" पहल का शुभारम्भ किया जायेगा।   








All the contents on this site are copyrighted ©.