2015-11-26 12:28:00

अफ्रीकी यात्रा से पूर्व मरियम के प्रति श्रद्धार्पण, हिंसा से पीड़ित लोगों से मुलाकात


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 26 नवम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने अफ्रीका में अपनी छः दिवसीय यात्रा से पूर्व बुधवार को रोम के मरियम महागिरजाघर में श्रद्धार्पण किया तथा हिंसा से पीड़ित लोगों को आशीर्वाद प्रदान किया।

रोम से केनिया की विमान यात्रा के दौरान वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने विमान में सन्त पापा के साथ अफ्रीका की यात्रा कर रहे 74 पत्रकारों को बताया कि बुधवार 25 नवम्बर को अफ्रीकी महाद्वीप में अपनी पहली प्रेरितिक यात्रा से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम के मरियम महागिरजाघर जाकर मां मरियम के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके ममतामयी संरक्षण की आर्त याचना की।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वाटिकन से प्रस्थान करते समय 11 महिलाओं एवं छः बच्चों ने सन्त पापा का अभिवादन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ये वे महिलाएँ थी जिन्होंने घरेलु हिंसा से पीड़ित होकर अपने घरों का परित्याग कर दिया था तथा अपने बच्चों के साथ अब धर्मबहनों द्वारा संचालित एक पुनर्वास केन्द्र में जीवन यापन कर रही हैं। इनमें कई महिलाएँ वेश्यावृत्ति एवं मानव तस्करी की भी शिकार बनी हैं।

विमान यात्रा के दौरान पत्रकारों का अभिवादन करते हुए सन्त पापा उनके प्रति अपनी शुभकामनाएँ अर्पित कीं। उन्होंने कहा, "आप सबका मैं अभिवादन करता हूँ तथा इस यात्रा में आपकी उपस्थिति एवं आपके कार्यों के लिये धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। हर्षोल्लास के साथ मैं केनिया, यूगाण्डा तथा केन्द्रीय अफ्रीकी गणराज्य (कार) के भाइयों से मिलने जा रहा हूँ। आपके प्रति आभार व्यक्त करते हुए मैं आशा करता हूँ यह यात्रा बेहतर आध्यात्मिक अथवा भौतिक फल उत्पन्न करे।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.