2015-11-25 15:08:00

केनिया के रास्ते पर विभिन्न देशों को संत पापा का तार संदेश


विमान, बुधवार, 25 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस अफ्रीकी देशों में अपनी प्रेरितिक यात्रा की शुरू करते हुए बुधवार 25 नवम्बर को विमान द्वारा रोम से नाईरोबी के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने इटली, ग्रीस, मिश्र, सूडान, इथोपिया तथा केन्या को तार संदेश भेजकर उनकी कुशलता की कामना की।

उन्होंने इटली के राष्ट्रपति सेरजो मातारेल्ला को प्रेषित संदेश में कहा, ″मैं केनिया, यूगांडा तथा मध्य अफ्रीकी गणराज्य की प्रेरितिक यात्रा पर जा रहा हूँ। विश्वास में मैं वहाँ के भाई बहनों से मुलाकात करने के लिए अत्यन्त उत्सुक हूँ। मैं आपके प्रति कृतज्ञ हूँ तथा इटली के सभी लोगों की भलाई एवं समृद्धि की कामना करता हूँ।″

संत पापा ने ग्रीस, मिश्र, सूडान, इथोपिया तथा केन्या को प्रेषित संदेश में कहा, ″केनिया की प्रेरितिक यात्रा हेतु आपके देश के ऊपर से विमान यात्रा करते हुए मैं आपका एवं आपके सभी देशवासियों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ तथा ईश्वर से आशीष की कामना करते हुए आपकी शांति एवं भलाई हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।″

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस ने रोम स्थित फ्यूमिचीनो से प्रातः 7.45 बजे केन्या के लिए यात्रा आरम्भ की थी। 7.15 घंटे की यात्रा के पश्चात् वे नायरोबी पहुँचें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.