2015-11-23 10:50:00

माली में आतंकवादी हमले के बाद सन्त पापा ने भेजा संवेदना सन्देश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 23 नवम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने माली के रेडिसन ब्लू होटेल पर शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए हृदयपरिवर्तन का आह्वान किया है।

शुक्रवार, 20 नवम्बर को माली की राजधानी बामाको के रेडिसन होटेल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 22 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं। वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा हस्ताक्षरित सन्त पापा फ्राँसिस के तार सन्देश में कहा गया कि इस निरर्थक हिंसा से सन्त पापा अत्यन्त दुःखी हैं। हृदयपरिवर्तन का आह्वान करते हुए वे प्रभु ईश्वर से शांति की आर्त याचना करते हैं तथा इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिये ईश्वरीय सान्तवना की गुहार लगाते हैं।          

माली के संयुक्त राष्ट्र मिशन द्वारा मिली ख़बर के अनुसार उक्त हमले में 22 लोगों की जानें गई हैं। सीएनएन के अनुसार आतंकवादी अल्लाह हो अकबर के नारे लगा रहे थे। हमलावरों में  से दो की मौत हो गई है किन्तु यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मृत्यु सुरक्षा कर्मियों की जवाबी कार्र्वाई में हुई अथवा आत्मघाती विस्फोट से।

22 नवम्बर को वाटिकन द्वारा प्रकाशित सन्त पापा फ्राँसिस के तार सन्देश में कहा गया कि प्रार्थना में सन्त पापा पीड़ित परिवारों एवं माली के समस्त नागरिकों के साथ हैं। सभी मृतकों को वे प्रभु ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें अनन्त प्रकाश में प्रवेश प्रदान करें। घायलों एवं उनके परिजनों के प्रति सन्त पापा गहरी सहानुभूति व्यक्त करते तथा संताप के क्षणों में उनके लिये सान्तवना की याचना करते हैं।

माली का हमला पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के ठीक एक सप्ताह बाद किया गया जिसमें सात हमलावरों सहित 137 व्यक्ति मारे गये थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.