2015-11-23 14:55:00

उग्रवाद को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिएः नबी


नई दिल्ली, सोमवार, 23 नवम्बर 2015 (ऊकान): “विश्व में बढ़ते उग्रवाद ने देश में उग्रवादी विरोधी विचारों को मजबूती प्रदान की है जो न केवल किसी देश विशेष की समस्या है वरन् विश्व शांति, स्थायित्व और अर्थव्यवस्था हेतु सबसे बड़ा खतरा है लेकिन इसे हमें किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।” उक्त बातें देश के संयुक्त वार्ता और अल्पसंख्यक विकास कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नबी ने अपने ब्लॉग “बुराई की स्थापना में मानवता की हत्या” में रविवार को कही।

विश्व को उग्रवाद के विरूद्ध एकजुट होने का आहृवान करते हुए उन्होंने कहा कि उग्रवाद को किसी धर्म के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए जो की राजनीति कि स्थापना हेतु किया जाता हो।
जिस दिन हम उग्रवाद को धर्म से जोड़ते हैं उसी दिन हम इसकी बुराई के जाल में फँस जाते हैं।

वे जो ऐसे क्रूरतापूर्ण कार्य करते हैं उनका इस्लाम या मानवता से कोई ताल्लुकात नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज विभिन्न मुल्क की सरकारों, नेताओं एवं बुद्धिजीवियों को सभी संचार माध्यमों का सही उयोग और आपसी सहयोग करते हुए एक जुट होकर उग्रवाद और नस्लवाद के विरूद्ध लड़ने की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.