2015-11-21 15:59:00

जयन्ती वर्ष परिवर्तन का एक महान अवसर


कोची, शनिवार, 21 नवम्बर 2015 (ऊकान): काथलिक विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया जाता है कि वे दान देकर, जरूरतमंद लोगों की सेवा तथा क्षमा द्वारा ‘दया की क्रांति’ लायें तथा संत पापा फ्राँसिस द्वारा करुणा वर्ष की अपील को सार्थक बनायें।

मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस ने कहा, ″यह वर्ष परिवर्तन का एक महान अवसर है ताकि कलीसिया अधिक सहानुभूति पूर्ण एवं दयालु बने।″ काथलिकों से अपील की जाती है कि वे भूखों को खिलाने, वस्त्रहीनों को पहनाने, जरूरतमंदों की सहायता करने तथा बीमारों एवं कैदियों से मुलाकात करने आदि जैसे दया प्रदर्शित करने के अवसरों को खोजें।

धर्माध्यक्षों को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन दया के एक छोटे कार्य द्वारा हम भारत में दया की क्रांति ला सकते हैं। 

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने आगामी वर्ष को करुणा की जयन्ती वर्ष घोषित किया है जिसका उद्घाटन 8 दिसम्बर को किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.