2015-11-20 14:38:00

प्रत्येक व्यक्ति का कार्य सृष्टि का प्रमाणिक विकास सुनिश्चित करना


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 20 नवम्बर 2015 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने सृष्टि की रक्षा विषय पर इटली के रियती में आयोजित 12 वें अंतरराष्ट्रीय संप्रेषण मंच को शुभकामनाएँ अर्पित की है।

परिवार एवं ग्रीन समझौते की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वधान में आयोजित मंच को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो पारोलिन ने संत पापा की ओर से एक टेलीग्राम संदेश प्रेषित कर कहा, ″संत पापा वैज्ञानिक, पत्रकार, विद्यार्थी तथा अन्य सभी प्रतिभागियों का अभिवादन करते हैं तथा उनकी पहल को सहर्ष स्वीकार करते हैं जो सृष्टि की देखभाल करने की आम ज़िम्मेदारियों एवं प्रकृति में ईश्वर की योजना पर चिंतन करने में मदद करेगी।″

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों एवं पत्रकारों से संत पापा की बड़ी अपील है कि वे राजनीतिक संस्थाओं एवं नागरिकों में मानव एवं पर्यावरण समर्थक जीवन शैली अपनाने हेतु जागरूकता लायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कार्य सृष्टि के सच्चे विकास की पूर्ण अनुभूति सुनिश्चित करना होना चाहिए। 








All the contents on this site are copyrighted ©.