2015-11-19 14:48:00

विश्व बाल अधिकार दिवस मनाने हेतु संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 नवम्बर 2015 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने 18 नवम्बर को आमदर्शन समारोह में अपील की  है कि 20 नवम्बर को विश्व बाल अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाए तथा 21 नवम्बर, माता मरियम के समर्पण महापर्व के दिन को मठवासी धर्मबंधु एवं धर्म बहनों के लिए समर्पित किया जाए।

संत पापा ने कहा, “यह प्रत्येक की जिम्मेदारी है कि बच्चों की सुरक्षा हेतु चिंता करे, खासकर, गुलामी, सैन्य सेवा की निष्ठुरता तथा हर तरह के शोषण से बचाने के लिए।”

उन्होंने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आशा करता हूँ कि वह बच्चों की स्थिति पर ध्यान दे, विशेषकर, उन जगहों में जहाँ सशस्त्र समूहों द्वारा बच्चों की भर्ती की जाती है। संत पापा ने उम्मीद जतायी कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय बच्चों की शिक्षा तथा सर्वांगीण विकास के लिए परिवारों की सहायता करेगा।

संत पापा ने माता मरियम के समर्पण महापर्व का स्मरण करते हुए कहा कि उस अवसर पर हम मठवासी भाई-बहनें जिन्होंने अपना जीवन प्रभु के लिए समर्पित किया है अपनी बुलाहट के लिये ईश्वर को विशेष कृतज्ञता अर्पित करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम आध्यात्मिक तथा भौतिक रूप से उनके करीब रहें जिससे कि मठवासी समुदाय (क्लोइस्टर) अपनी महत्वपूर्ण प्रेरिताई, प्रार्थना एवं मौन कार्यों को पूरा करने में, समर्थ हो सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.