2015-11-19 13:16:00

पेन्तेकोस्त ख्रीस्त विश्वासियों पर आक्रमण छत्तीसगढ़


भारत, छत्तीसगढ़, बृहस्पतिवार, 18 नवम्बर 2015 (ऊकान्यूज) कट्टरपंथी हिन्दू समुदाय ने भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के कोहकामेता जिला में पेन्तेकोस्त विश्वासियों पर हमला कर कई-एक को घायल कर दिया है। 

समाचारों के मुताबिक कुछ विश्वासियों को गिरजाघर से घसीटकर बाहर निकाला और डंडों से पीटा गया। आक्रमारणकरियों ने इस दौरान उन्हें हिन्दू धर्म स्वीकार करने पर दबाव डाला। गाँव के लोगों पर दबाव डालकर उन्होंने इस कथन पर हस्ताक्षर कराया गया कि वे ईसाई धर्म का त्याग करेंगे।

एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की खीस्तीय एकता और अन्तर धार्मिकवार्ता संबंधी समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष फेलिक्स मचादो ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में हत्या, धार्मिक स्थलों की आगजनी, ख्रीस्तीय संस्थानों को जलाने के पीछे हिन्दूत्व और हिन्दू आदर्शों को बलपूर्वक लोगों पर थोपना है जिससे देश को हिन्दू राष्ट्र का दर्जा दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन राष्ट्रीय एकता के लिए खतरे की निशानी है जो हिन्दू धर्म में हास का कारण है। धर्म संबंधी विषय और धार्मिक विचार अभिव्यक्ति के मुद्दे आये दिन देश में एकदम जटिल हो गये हैं। भारत के बहुत से राज्यों में धर्म परिवर्तन के विरूद्ध नियम लागू कर दिये गये हैं जो लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हनन करता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.