2015-11-17 15:05:00

चीनी पुरोहित मृत पाया गया


हाँगकॉग, सोमवार, 16 नवम्बर 2015 (ऊका न्युज): भूमिगत काथलिक चीनी पुरोहित यू हेपिग जो एक समय चीनी अधिकारियों के विरूद्ध वेब साईट संचालित करता था संदेहप्रद स्थिति में मृत पाया गया।

पुलिस ने पुरोहित यु हेपिंग जो की वेईय हेपिंग ने नाम से जाना जाता था उसके मृत शरीर को फेन नदी के तट पर पाया गया।

अपने नामों का खुलासा न करने की बात कहते हुए दो धर्मबहनों ने बतलाया कि उन्होंने पुरोहित को 6 नवम्बर को ट्रेन पकड़े देखा था। उस दिन तक बहुत से विश्वासियों के फोन के माध्यम से उनसे बातचीत की। 7 नवम्बर को उन्हें महागिरजाघर की एक बैठक में सहभागी होना था लेकिन वे उस बैठक में नहीं आये। उसी दिन एक सिस्टर को एक छोटा एसमएस  “बाई” मिला जिसका अर्थ अलविदा के रूप में देखा जा रहा है।

कलीसिया के नेता और विश्वासियों को इस बात पर यकीन नहीं हो रही है कि फादर यू जैसे समर्पित पुरोहित खुदकुशी कैसे कर सकते।

ज्ञात हो कि तीयानजहुजीयाव जैकसन विख्यात काथलिक वेब है जिसकी शुरूआत 2000 में की गई थी तथा 40 वर्षीय पुरोहित इस वेब के प्रथम मास्टर थे। समय अन्तराल के कारण वे अपनी सहयोगियों के साथ यूरोप, वाटिकन और एशिया के समाचारों को उचित समय पर इनटरनेट में आपलोड करते थे जिसके कारण वेबसाइट चीनी खीस्तीयों के बीच बहुत प्रचलित हो गया।

फादर यू का जन्म शानक्सी में हुआ था। वे हेबेई प्रान्त स्थित चीन के भूमिगत काथलीक सेमानरी छात्रावास में 1993 से लेकर 1997 तक अध्ययनरत थे। उनका पुरोहिताभिषेक निंगसिया धर्मप्रान्त में 2004 को हुआ था। उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई परमधर्मपीठीय बोलोवेरियन महाविद्याल कोलाम्बिया और परमधर्मपीठीय सलमांका स्पेन में किया। 2006 में उन्होंने सामाजिक कार्य में डिग्री प्राप्त की और 2007 में कलीसियाई कानून की पढाई पूरा की। वर्तमान में वे चीन के विभिन्न सेमिनारियों में प्रध्यापक का कार्य कर रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.