2015-11-16 15:23:00

आतंकी हमले को किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं


वाटिकन सिटी, सोमवार, 16 नवम्बर 2015 (ऊकान): ″ईश्वर का नाम लेकर हिंसा एवं हत्या को न्यायसंगत ठहराने का प्रयास किया जाना ‘ईश निंदा’ है।″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने पेरिस पर आतंकवादियों द्वारा हुए बम धमाके का विरोध करते हुए कही।

उन्होंने रविवार को देवदूत प्रार्थना के पश्चात् कहा, ″इस प्रकार की बर्बरतापूर्ण घटना हमें निराश कर देती है तथा यह सोचने के लिए मजबूर करती है कि किस तरह मानव हृदय इतने भयंकर कृत्यों को अंजाम देने की योजना बना सकता है और उसे पूरा भी कर सकता है।″

विदित हो कि 13 नवम्बर को पेरिस में हुए आतंकी हमले में 129 लोगों की मौत हो गयी तथा करीब 350 लोग घायल हो गये हैं।

संत पापा ने कहा कि हिंसक आक्रमण मानव व्यक्ति की प्रतिष्ठा पर अकथनीय अपमान है। हिंसा एवं घृणा के रास्ते मानवीय समस्याओं का हल नहीं कर सकते तथा उसे न्यायसंगत ठहराने के लिए ईश्वर के नाम का प्रयोग ईश निंदा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.