2015-11-14 16:38:00

वाटिकन ने पेरिस बम धमाके की निंदा की


पेरिस, शनिवार, 14 नवम्बर 2015 (एशियान्यूज़): पेरिस में 13 नवम्बर को हुए भयंकर हिंसक आक्रमण की वाटिकन ने कड़ी निंदा की है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने कहा, ″यहाँ वाटिकन में हम पेरिस में घट रही भयंकर घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हम इस नये खेदजनक घटना से हैरान हैं तथा इस आतंकी हिंसा तथा घृणित कार्य की, संत पापा एवं शांति की कामना करने वाले सभी लोगों के साथ कड़ी आलोचना करते हैं।″

पेरिस में कल हुए बम धमाके में 120 लोगों की मौत हो गयी तथा करीब 200 लोग घायल हो गये हैं।

फादर लोम्बारदी ने घटना के शिकार लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, ″हम घटना के शिकार लोगों, घायलों तथा सभी फ्राँसीसी नागरिकों के लिए प्रार्थना करते हैं। यह समस्त मानव जाति की शांति पर आक्रमण है तथा हिंसक घृणा के सभी रूपों को रोकने के लिए, हमारी ओर से निर्णयात्मक तथा समर्थनात्मक जवाब की आवश्यकता है। 

विदित हो कि 13 नवम्बर की रात सम्भावित इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने फ्राँस के 7 विभिन्न स्थानों पर आक्रमण किया। उनमें सबसे भयंकर हमला बाताक्लान क्लब में चल रहे अमरीकी रॉक बैंड द्वारा संचालित संगीत समारोह पर हुआ। एशियान्यूज़ के अनुसार बंदूकधारियों ने एक एक की गोली मार कर सौ से अधिक लोगों की निर्माम हत्या कर दी।

अमरीका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा, जर्मन चंसलर अंजेला मारकेल तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के अध्यक्ष बान किमून समेत कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने भी इस बर्बर हत्या की निंदा की तथा फ्रांस की सरकार एवं जनता के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

ज्ञात हो कि फ्राँस में जिहादियों द्वारा 2014 से लेकर अब कर कई आक्रमण हो चुके हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.