2015-11-14 16:46:00

पेरिस बम धमाके के शिकार लोगों के प्रति संत पापा ने गहन शोक व्यक्त किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): पेरिस में बम धमाके के शिकार लोगों के प्रति संत पापा फ्राँसिस ने गहन शोक व्यक्त किया तथा उनके प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से पेरिस के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंद्रे विंट त्रोइस के नाम एक टेलीग्राम संदेश प्रेषित कर कहा, ″पेरिस में आतंकियों के भयंकर आक्रमण की घटना सुन संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं। वे घटना के शिकार लोगों, उनके दुःखित प्रियजनों तथा फ्राँस की जनता के लिए प्रार्थना करते हैं कि करुणा के पिता सभी मृतकों को अनन्त शांति प्रदान करे तथा घायलों एवं दुखित प्रियजनों को आशा प्रदान करे। संत पापा सभी शोकित लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं।″

कार्डिनल ने बताया कि संत पापा ने इस आक्रमण की कड़ी निंदा की है तथा कहा है कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। संत पापा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे लोगों में शांति एवं सौहार्द की भावना भर दे। उन्होंने फ्राँस के सभी परिवारों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया। पेरिस में बम धमाके के शिकार लोगों के प्रति संत पापा फ्राँसिस ने गहन शोक व्यक्त किया तथा उनके प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट की।








All the contents on this site are copyrighted ©.