2015-11-13 17:13:00

पवित्रता विश्वास पर आधारित जीवन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 13 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 13 नवम्बर को रोमानो ग्वारदीनी न्यास के 60 सदस्यों से मुलाकात कर, उनके संस्थापक ग्वारदीनी के विचारों को आज की राजनीतिक, सांस्कृतिक तथा विज्ञान के क्षेत्र को सजीव रखने का प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने कहा, ″मैं आश्वस्त हूँ कि ग्वारदीनी एक महान विचारक थे जिनके पास न केवल ख्रीस्तीयों के लिए किन्तु इस समय के सभी लोगों को बताने हेतु बहुत सारी बातें थीं। अपने न्यास द्वारा आप इसे प्रत्यक्ष करें।

संत पापा ने ग्वारदीनी के योगदान पर गौर करते हुए कहा कि उन्होंने पवित्रता को विश्वास पर आधारित जीवन कहा, जो यह देख सकता है कि ईश्वर मानव के करीब हैं तथा वे लोगों के जीवन को अपने हाथों से संभालते हैं। ग्वारदीनी कहते हैं, ″ईश्वर के हाथ की उपस्थिति को स्वीकार करने से व्यक्तिगत चाह ईश्वर की इच्छा बन जाती है, इस प्रकार, एक सृष्ट वस्तु साधारण वस्तु नहीं रह जाती किन्तु वह सच्चे ईश्वर के साथ अपनी संयुक्ति को सिद्ध करती है।″

ग्वारदीनी के अनुसार ईश्वर के साथ संयुक्ति, विश्व एवं अपने आस-पास के लोगों के साथ एक ठोस संबंध है।

संत पापा ने कहा कि ग्वारदीनी के विचारों को हम वर्तमान युग की घटनाओं में, ईश्वर के हाथ को खोजने के प्रयास द्वारा लागू कर सकते हैं। इस प्रकार, हम अनुभव कर सकते हैं कि ईश्वर ने अपनी प्रज्ञा द्वारा हमें भेजा है ताकि हम भूखों को खिला सकें, प्यासों को पिला सकें, परदेशियों का स्वागत कर सकें एवं नंगों को पहना सकें। अतः यह प्रमाणित हो जाएगा कि यदि ईश्वर द्वार चुने गये हैं तो हम निश्चय ही अपने भाई बहनों का स्वागत करेंगे और यदि केवल एक दल के सदस्य हैं तो हम सर्वप्रथम अपने आपकी सुरक्षा की चिंता करेंगे जो अधिक समय तक नहीं चल सकता।

संत पापा ने रोमानी ग्वारदीनी न्यास के सभी सदस्यों को सलाह दी की वे ग्वारदीनी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इस ख्रीस्तीय न्यास के अर्थ एवं मूल्यों की संस्कृति को अच्छी तरह समझ सकेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.